हंटरगंज के कौलेश्वरी पहाड़ के नीचे हटवारिया में बने आरोग्य वन पार्क का निरीक्षण करने डीएफओ राहुल मीणा शनिवार कसम 5:00 बजे हंटरगंज पहुंचे। इस दौरान उद्घाटन के बाद संचालित किया जा रहे आरोग्य वान पार्क के विधि व्यवस्था का निरीक्षण डीएफओ ने किया। इस मौके पर रेंजर सूर्य भूषण कुमार भी मौजूद थे। आरोग्य वन पार्क के संचालन से संबंधित दिशा के आवश्यक दिशा निर्देश दिया।