मिल्कीपुर: बेलखरा गांव के पास चोर का आरोप लगाते हुए लोगों ने 3 लोगों से की मारपीट, SP ने कार्रवाई का आश्वासन दिया
थाना खण्डासा के अंजरौली निवासी श्रीगोविन्द ने सूचना दी कि मेरे साले, जो कि पलिया लोहानी गांव के है, आ रहे थे। बेलखरा गांव के पास लोगों ने चोर समझ कर मारपीट की। उन्हें बचाने अपने भाई के साथ पहुंचा, तब लोगों ने हम दोनों को चोर का साथी होने की बात कहकर मेरे साथ भी मारपीट की। बुधवार को दोपहर एसपी ग्रामीण की बाइट सामने आई, उन्होंने आरोपितों पर कार्रवाई की बात कही