पटना ग्रामीण: जक्कनपुर में चाकूबाजी की घटना का पटना पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत शिव मंदिर दो पुलवा के पास एक युवक को चाकू से घायल किए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और त्वरित कार्रवाई शुरू की। लगातार की गई सतर्क जांच और छापेमारी के बाद पुलिस ने महज 05 घंटे के भीतर इस घटना का खुलासा कर दिया। मामले में प्रयुक्त चाकू तथा 02 मोबाइल बरामद किए गए हैं।