करंज मोड़ के समीप दो बाइक की भिड़ंत में एक बाइक सवार दो लोग घायल एक बाइक सवार मौके से फरार।जानकारी जंहा विपिन टोप्पो ने बताया कि वह गुमला में पेंटिंग का काम करता है जहां काम खत्म कर शुक्रवार शाम 6:00 बजे वह पैदल अपना घर लठ्ठा टोली जा रहा था जिसे लेने के लिए उसका दोस्त 16 वर्षीय आशीष टोप्पो और 17 वर्षीय रमेश टोप्पो बाइक से आ रहे थे।