चिड़ावा: पिलानी में 10वीं अंतरराष्ट्रीय आर्ट मीट का जोश चरम पर, बिरला बालिका विद्यापीठ में दिखा कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता का संगम
बीईटी पिलानी व डायमेंशन-4, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में बिरला बालिका विद्यापीठ में आयोजित 10वीं अंतरराष्ट्रीय आर्ट मीट “रेवोल्यूशनरी माइंड इज चेंजिंग द वर्ल्ड” थीम पर जोश व रचनात्मकता के साथ जारी है। भारत सहित जर्मनी, पोलैंड, क्रोएशिया, लेबनान, रोमानिया और ताइवान के कलाकार विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।