मंझनपुर: मंगौरा गांव के खाद-बीज गोदाम में चोरी, नकाबपोश बदमाशों ने सेंधमारी कर नकदी-सामान चुराया, सीसीटीवी में कैद
करारी थाना क्षेत्र स्थित मंगौरा गांव में एक खाद-बीज व्यापारी के घर और गोदाम में चोरी हो गई। मंगलवार और बुधवार रात करीब 1 बजे नकाबपोश चार बदमाशों ने सेंधमारी कर नकदी और कीमती सामान चुरा लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चार बदमाश घर के पिछले हिस्से से सेंध लगाकर अंदर घुसे।