बिक्रमगंज: नोनहर में धान खरीद को लेकर पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधकों की आयोजित बैठक
विक्रमगंज के नोनहर में सोमवार को 1 बजे  नोनहर पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य पैक्स को सक्रिय करना और धान अधिप्राप्ति (खरीद) कार्य में तेजी लाना था। बैठक में धान खरीद प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। पैक्स अध्यक्ष अमन कुमार ने किसानों के हित में अधिप्राप्ति कार्य में प्रगति को आवश्यक बताया।