छपरा: जिले में एनएच 227 ए राम जानकी पथ पर ट्रक की टक्कर से पत्नी की मौत, पति घायल
Chapra, Saran | Sep 16, 2025 मशरक के डुमरसन में बाइक सवार पति-पत्नी को अनियंत्रित ट्रक ने मंगलवार की दोपहर 1 बजें टक्कर मार दी जिसमें पत्नी की मौत हो गई वहीं पति घायल हो गए। मृतक की पहचान कर्ण कुदरिया गांव निवासी 50 वर्षीय फुलझड़ी देवी और घायल पति 58 वर्षीय देवनाथ राय के रूप में हुई। घटना के बारे में बताया गया कि दोनों बाइक सवार होकर डुमरसन बाजार में सीएसपी बैंक आ रहें थें कि अनियंत्रित