भानपुरा: भानपुरा नगर में परमार वंश के समय के 900 साल पुराने भगवान कुबेर की होती है पूजा
भानपुरा क्षेत्र वैसे तो अद्भुत धरोहरों के साथ विख्यात है वैसे ही भानपुरा में लगभग 800 से 900 साल पुरानी भगवान कुबेर की प्रतिमा नगर के मध्य विराजित हैं भानपुरा के इतिहासकार वह पूराविद् डॉक्टर प्रद्युम्न भट्ट द्वारा इस प्रतिमा को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतिमा काफी वर्ष पुरानी है साथ ही यह परमार वंश के समय की प्रतिमा है।