साजा: कोहडिया में चावल वितरण के दौरान निकला कीड़ा, हितग्राहियों ने मचाया हल्ला
Saja, Bemetara | Sep 23, 2025 ग्राम पंचायत कोहड़िया से राशन सामग्री में कीड़े मिलने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है। जहां राशन प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी। राशन दुकान में चावल वितरण के दौरान चावल, एवं शक्कर में गंदगी, कीड़े, पताड़ी, पाउडरिंग के साथ-साथ और भी खराबी सामने पायी गयी।मामले को लेकर ग्राम कोहड़िया के राशन हितग्राहियों में कहा कि कीड़े मकोड़े और गंदगी।