इटावा: बकेवर इलाके में सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत, डॉक्टर ने मृत घोषित कर शव को शवगृह में रखवाया
Etawah, Etawah | Nov 6, 2025 बकेवर इलाके में सड़क दुर्घटना महिला की दर्दनाक मौत हो गई है गुरुवार शाम करीब 4 बजे जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया है बताया गया को बकेवर इलाके के छोटी निवाड़ी अहेरीपुर में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला माया को अस्पताल ले जाया गया जहां ओर डॉक्टर ने मृत घोषित कर संबंधित थाने को सूचना दी गई है।