चुनार: चुनार नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से मनाया गया जीवित्पुत्रिका, गंगा के किनारे महिलाओं ने किया विधिवत पूजन
चुनार नगर सहित ग्रामीणांचलों में धूमधाम से जीवित्पुत्रिका मनाया गया। निराजली व्रत रहने वाली महिलाओं ने गंगा किनारे पहुंचकर विधिवत पूजन अर्चन किया। पुत्र की दीर्घायु की कामना के लिए महिलाओं ने कड़ा व्रत किया। घर में बने पुड़ी, गुजिया व अन्य पकवान के साथ फल सामग्री आदि चढ़ाकर पूजा किया।