हथीन: पंचायत सचिव चरण सिंह तेवतिया ने दिवाली पर लोगों से पटाखों को लेकर की खास अपील
Hathin, Palwal | Oct 20, 2025 हथीन से पंचायत सचिव चरण सिंह तेवतिया ने दिवाली के त्योहार पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस दिवाली को सैफली मनायें और हो सके तो ग्रीन पटाखे का ही यूज करें क्योंकि पटाखों से प्रदूषण बहुत ज्यादा होता है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत आती हैँ साथ ही उन्होंने पलवल जिला वासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा व भैया दूज की शुभकामनाएं भी दी