ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत बदायूँ पुलिस की प्रभावी पैरवी से नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को कड़ी सजा दिलाई गई। थाना बिसौली में दर्ज मुकदमा में विशेष पोक्सो कोर्ट ने अभियुक्त रंजीत को दोषी पाते हुए मंगलवार को 3:00 करीब 20 वर्ष के कठोर कारावास एवं 40 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की राशि पीड़िता को दी जाएगी।