कुचाई: कुचाई प्रखंड में विधायक दशरथ गागराई ने पाँच योजनाओं का किया शिलान्यास
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सोमवार को कुचाई के विभिन्न क्षेत्रों में कुल पांच योजनाओं का शिलान्यास नरियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया. विधायक श्री गागराई ने तिलोपदा पंचायत के लेप्सो गांव में विद्यालय भवन, रुगुडीह पंचायत के नीमडीह गांव के टोला सिमरपानी व चेतनटोला में दो पीसीसी सड़क, बिरागमडीह में विद्यालय भवन व बंदोलोहर पंचायत के पुतुलपीढ़ गांव में ज