इंदौर में प्रदूषित पानी पीने से 16 मौत होने से नप ने सबक लिया है। मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर आज रविवार की दोपहर 1 बजे परसुलिया रोड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की पेजयल टँकी की सफाई करवाई गई है। आपको बता दे कि किटखेड़ी बांध से पाइपलाइन के जरिये इस प्लांट पर पानी आता है ओर यही से पानी को फिल्टर करने के पश्चात इसी टँकी के जरिये नगर में जलप्रदाय किया जाता है।