निघासन: निषाद नगर में गाली-गलौज व धमकी के कारण टूटी पुत्री की शादी, पीड़ित पिता की तहरीर पर मामला दर्ज
निघासन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निषाद नगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम निवासी रामनाथ पुत्र स्व. श्रीकांत ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि 1 सितंबर 2025 को ड्यूटी के दौरान तहसीलदार निघासन के साथ रहते हुए अर्जुन पुत्र शंकर निवासी निषाद नगर ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल कर अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।