रियां बड़ी: रियांबड़ी क्षेत्र के लांपोलाई गांव में मूसलाधार बारिश के बाद सड़क पर बहते पानी में तैरने लगीं मछलियां
नागौर के रियांबड़ी उपखंड के लांपोलाई मे 2 दिनों तक हुई बारिश से गांव के तालाब का पानी सड़कों पर बहने लगा। लांपाेलाई तालाब का पानी सड़क पर आने से तालाब की मछलियां भी पानी के साथ बहकर सड़क पर आ गईं। ऐसे में सड़क पर तैरती मछलियों का नजारा कौतूहल का विषय बन गया। घटना का वीडियो रविवार सुबह करीब 10 बजे सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया।