महासमुंद: गांधी चौक महासमुंद के पास गुपचुप बेचने वाले से हुई मारपीट, कोतवाली में दर्ज हुई शिकायत
गुपचुप बेचने वाले से हुई मारपीट की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस ने दर्ज की है प्रार्थी भोलाराम देवांगन ने बताया कि गांधी चौक महासमुंद में गुपचुप बेचने का काम करता है 7 जून को भी उसने वहां गुपचुप ठेला लगाया था रात्रि करीब 8:00 बजे उसके गुपचुप खेल के पास पप्पू दीवाना नाम का व्यक्ति आय और पानी पुरी मांगा