बरवाडीह: लातेहार: बरवाडीह थाना पुलिस ने हत्या के पांचवें दिन हत्या का खुलासा किया
24 नवंबर दिन सोमवार को बरवाडीह के पुटुआगढ़ जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया था। जिसकी पहचान चंदन भईया जिला पलामू हुटार के रूप में की गई थी। जहां अनुसंधान में यह पाया गया की मोटरसाइकिल दुर्घटना के बाद विवाद के कारण एक नाबालिक सहित दो युवक मोहन यादव एवं संदीप यादव ने मिलकर मोटरसाइकिल चालक चंदन भुइया की पीठ पीठ कर हत्या कर दिया था।