राज्य पक्षी सारस की गणना आज से कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण्य में शुरू होगी। सर्द ऋतु में होने वाली यह गणना दो दिनों तक चलेगी। वनकर्मी सारस की गिनती के साथ ही उनकी मौजूदगी वाले स्थान की जीपीएस लोकेशन भी लेंगे। यदि सारस समूह में दिखते हैं, तो उनकी तस्वीरें भी खींचकर डिवीजन कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएंगी। यह गणना दो पालियों में होगी।