बंजरिया: चैलाहा की महिला की पति ने शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर की पिटाई, शुक्रवार को पुलिस से की शिकायत
शराब पीने के लिए पैसा नही देने पर चैलाहा की महिला की पति ने कर दी पिटाई,शुक्रवार बारह बजे पुलिस से की शिकायत। महिला सलामू ने बताया कि उसका पति फिरोज प्रतिदिन शराब पीने के लिए पैसे मांगता है। पैसे नही देने पर उसके साथ मारपीट की जाती है। गुरुवार व शुक्रवार भी उसके साथ मारपीट हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि जांच कर दोषी पति के खिलाफ कारवाई की जाएगी।