राजगढ़: सड़क किनारे घूम रहे दंपति को सांखू फोर्ट में थार गाड़ी ने मारी टक्कर, पत्नी की मौके पर ही मौत, पति गंभीर घायल
Rajgarh, Churu | Nov 1, 2025 सांखू फोर्ट निवासी जांगिड़ दम्पति हमेशा की तरह घूमने निकले पति-पत्नी सड़क के किनारे साइड में घुम रहे थे। उसी दौरान एक थार गाड़ी चालक ने गाडी को तेज रफ्तार में लापरवाही करते हुए चलाते हुए दंपति के टक्कर मार दी और मोके से गाड़ी सहित फरार हो गया। दुर्घटना में निर्मला देवी की मौके पर ही मौत हो गई,जबकी गंभीर घायल उसके पति सुरेन्द्र जांगिड़ को झुंझुनूं लेकर गए है।