ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गन्नई के अध्यक्ष आशिष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पटीर नदी बियरानटोला में श्रमदान के माध्यम से जनहितकारी कार्य किया गया। इस अवसर पर नदी पर करीब 100 बोरियों का बोरी बंधान किया गया, जिससे विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं सहित ग्रामवासियों को नदी पार करने में सुविधा मिल सकेगी।लंबे समय से नदी पार करने में हो रही परेशानियों को द