चुरचु: एदला-हरली जंगल के रास्ते में हाथी के हमले से युवक की दर्दनाक मौत, घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित
चुरचू प्रखंड के आंगो पंचायत के नानो गांव के निवासी बाल गोबिंद सिंह के 19 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार की दर्दनाक मौत हाथी के हमले में हो गई। गुरुवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार निरंजन कुमार अपने रिश्तेदार के घर गोसी-घाटो गया हुआ। गुरुवार को वह घर वापस लौट रहा था, लेकिन घर वापसी के दौरान एदला-हरली जंगल के रास्ते में हाथी ने उसपर हमला कर कुचलकर मार डाला।