भिंड नगर: भिंड: खाद समस्या से परेशान किसानों ने आईपीएस तिराह पर किया चक्का जाम, कलेक्टर के खिलाफ लगाए नारे
भिंड जिले मे खाद का संकट गहराता जा रहा है जिसके चलते आज किसानों ने आईपीएस तिराह पर चक्का जाम कर हंगामा शुरू कर दिया सूचना लगते ही सिटी और देहात थाना पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे जहां किसानों को जाम खोलने के लिए समझाने का प्रयास किया गया लेकिन किसानों की मांग है जब तक खाद नही मिलता तब तक यह चक्का जाम रहेगा इस दौरान कलेक्टर चोर है के किसानो ने नारे लगाए