राजनगर: बमीठा पुलिस ने लूट का खुलासा किया, दो आरोपी गिरफ्तार
बमीठा थाना क्षेत्र में हुई एक लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटे गए 11,000 रुपये नकद, 2 मोबाइल फोन, एक देशी कट्टा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। यह घटना बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़तला रेलवे ब्रिज के पास हुई थी, जहां आरोपियों ने एक व्यक्ति और उसके साथी से मोबाइल और नकदी लूट ली थी।