नामकुम: डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर सीएम ने की चादरपोशी
Namkum, Ranchi | Sep 15, 2025 डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर सोमवार शाम करीब छह बजे सीएम हेमंत सोरेन ने चादरपोशी की। सीएम हेमंत सोरेन ने परंपरा के अनुरूप चादरपोशी कर समस्त राज्य वासियों के लिए सुख, समृद्धि, अमन-चैन, प्रगति और खुशहाली की दुआएं मांगी। इस मौके पर सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी लोग हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाब