धरमपुरी में दो तीन दिनों से शुरू हुई कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सुबह और देर रात चलने वाली ठंडी हवाओं से बुजुर्गों,बच्चों और राहगीरों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हालात को देखते हुए,धार अपर कलेक्टर संजीव केशव पांडेय के निर्देश पर नगर परिषद ने ठंड से बचाव के लिए नगर में जगह जगह अलाव की व्यवस्थाएं की हैं।