बनखेड़ी: सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए खापरे परिवार की सराहनीय पहल
सामाजिक कुरीतियां बंद करने का प्रस्ताव पारित, बनखेड़ी ब्लॉक के ग्राम बाचावानी निवासी सामाजिक वरिष्ठ पंच एवं समाजसेवी स्व. जुगराज खापरे के निधन उपरांत मंगलवार को बनखेड़ी के एक निजी गार्डन में श्रद्धांजलि सभा एवं सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया ।