अनूपपुर: सिद्ध हनुमान मंदिर के पास राजेंद्रग्राम मार्ग पर राखड़ लोड हाईवा खराब होने से रात भर ट्रैफिक जाम रहा
जैतहरी स्थित मोजर बेयर पावर प्लांट से राखड़ लेकर राजेंद्रग्राम की ओर जा रहा एक हाईवा बुधवार देर रात करीब 1 बजे सिद्ध हनुमान मंदिर के पास अचानक खराब हो गया। हाईवा के सड़क पर तिरछा खड़े हो जाने के कारण राजेंद्रग्राम-अनूपपुर मुख्य मार्ग पर किररघाट के पास दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मार्ग अवरुद्ध होने से न केवल बड़े वाहन फंसे रहे ।