भोगांव: ग्राम सुर्जनपुर में बने दो मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला
थाना क्षेत्र के गांव सुरजनपुर में प्रशासन ने गांव के ही एक युवक जिसने हाई कोर्ट में जन याचिका डाली थी मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम भोगांव ने दो सगे भाइयों के बने हुए मकान पर बुलडोजर चला दिया। परिवार के लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। दोनों भाइयों के मकान खाद के गड्डो की जमीन पर होना बताए गए हैं।