आठनेर: आठनेर में शासकीय उचित मूल्य दुकान पर कीड़े लगे अनाज का वितरण, लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़
Athner, Betul | Sep 15, 2025 भारत सरकार द्वारा हाल ही में गरिब परिवारों को तीन महिने का राशन मुफ्त दिया जा रहा है। ताकि बारिश में गरिब परिवारों को भरण पोषण में किसी प्रकार की दिक्कतें ना आ सकें। परन्तु यह योजना किडो की भेंट चडती नजर आ रही है मामला आठनेर नगर के वार्ड क्रमांक 9,10,11, में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में संचालक द्वारा किडे और घून लगा अनाज हितग्राहियों को वितरण किया।