केरपानी स्थिति ताप्ती घाट पर आए दिन श्रृद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है पुरणीमा स्नान से लेकर मृत आत्माओं की अस्थियां विसर्जित की जाती है इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान यहां सम्पन्न होते वहीं आए श्रृद्धालुओं ने ताप्ती घाट पर महिलाओं के लिए अलग से स्नान घर सहित सीसी रोड और सौंदर्य करण की मांग कि ताकि श्रृद्धालुओं को यहां परेशानीयो का सामना न करना पड़े।