पालमपुर: भाजपा प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने कहा, यदि पंचायती राज चुनाव प्रक्रिया में पक्षपात हुआ तो जाएंगे कोर्ट
शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने कहा यदि प्रदेश सरकार पंचायती राज चुनाव प्रक्रिया के रोस्टर में कोई पक्षपात करेगी तो भाजपा कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।उन्होंने कहा जैसे की पंचायती राज विभाग के द्वारा जारी किए गए रोस्टर प्रणाली में पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि 2011 की जनगणना के आधार पर नए सिरे से रोस्टर तैयार किया जाएगा।