बागपत: जिला बार एसोसिएशन ने पूर्व चेयरमैन राजुद्दीन को नप बागपत से हटाए जाने के विरोध में राज्यपाल के नाम DM को सौंपा ज्ञापन
सोमवार को करीब 12 बजे जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने पूर्व चेयरमैन राजुद्दीन को पद से हटाए जाने का विरोध किया। साथ ही जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री अजीत सिंह ने कहा कि राजुद्दीन एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य हैं और जनता ने उन्हें चुनकर नगर पालिका बागपत भेजा है। उनके विरुद्ध की गई कार्रवाई पूरी तरह राजनीतिक दबाव प्रतीत होती है।