मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के लौकहा विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक सतीश कुमार साह ने रविवार को क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया। उन्होंने आमचीरी, नेमुआ, हरद्वार, लौकहा, धन्छीहा, राजारामपट्टी सहित अन्य गांव जाकर सैकड़ो लोगों को जदयू कि सदस्यता ग्रहण कराया। इस दौरान पार्टी के दर्जनों कार्यकता मौजूद थे।