चायल: म्योहर विद्युत उपकेंद्र का 5 MVA ट्रांसफॉर्मर फेल, कई फीडरों की सप्लाई बाधित, आज विद्युत नहीं मिल पाएगी
कौशांबी। बुधवार शाम लगभग 5 बजे 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र म्योहर (बेनीराम कटरा), सराय अकिल में लगे 5 MVA ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आ गई। ट्रांसफॉर्मर फेल होने के बाद उपकेंद्र से जुड़े सभी ग्रामीण फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों को आपूर्ति देने वाले म्योहर फीडर, नेवादा फीडर एवं डाहिया फीडर की लाइनें फिलहाल बंद कर दी गई हैं।