हिण्डौन: निजी स्कूल की बच्चों से भरी बस सनकी रोड पर अनियंत्रित होकर दीवार की सपोर्ट से पलटने से बची, हादसा टला
यातायात नियम की सुनिश्चित करने के साथ ही आमजन को दुर्घटना में कमी लाने हेतु 15 दिवसीय यातायात जागरूकता विशेष अभियान के संचालन के बावजूद भी करौली जिले के हिंडौन उपखंड क्षेत्र में निजी स्कूल के बालवाहिनी चालकों के द्वारा यातायात नियम की अवहेलना के चलते शनिवार को सुबह निर्माण अधिनियम सड़क पर चिकनी मिट्टी में असंतुलित होकर बस दीवार के सहारे से पलटने से बच गई।