बिंदकी: औंग कस्बे में दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल, सीएचसी में भर्ती, दो को गंभीर हालत में रेफर किया गया
फतेहपुर जनपद के औंग थाना कस्बे में गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे दो बाइक की तेज टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक बाइक में सवार अजय उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी गोधरौली थाना औंग तथा दूसरी बाइक में सवार अनीश उर्फ़ लाला उम्र 18 वर्ष एवं अमर सिंह उर्फ डफाली उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी भवना खेड़ा थाना कल्यानपुर घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।