शाजापुर: शाजापुर गल्ला मंडी के पास हाईवे पर ऑटो पलटा, पति-पत्नी और बच्चे घायल, अस्पताल में उपचार जारी
गल्ला मंडी के पास हाईवे पर अचानक ऑटो पलटा ऑटो में सवार पति पत्नी और बच्चे हुए घायल जिलाअस्पताल में हुआ उपचार शाजापुर के धोबी चौराहे से ऑटो में बैठकर एक परिवार टुकराना बल्डी जा रहा था तभी कृषि गल्ला मंडी के पास नीम के पेड़ के करीब बागवानहाईवे पर अचानक ऑटो पलट गया जिससे में ऑटो में सवार पति-पत्नी और बच्चे घायल हो गए एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया।