ऋषिकेश: नावघाट पर मां-बेटे गंगा नदी में बहे, बेटे को बचाया गया, मां का पता नहीं, ग्वालियर के रहने वाले थे
नाव घाट लकाशमं झूला में एक महिला और एक पुरुष के नदी में बहने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची तो जानकारी करने पर प्राप्त हुआ कि बेटा बच गया मां का पता नहीं चल पाया।sdrf, स्थानीय पुलिस सर्च में जुटी।