निज़ामाबाद: फरिहा मेले में ओवरलोड डीसीएम ने मचाई अफरा-तफरी, सजावट के ट्रस्ट को घसीटा
आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा चौक पर आज गुरुवार के दिन सुबह लगभग 8 बजे एक बड़ा हादसा टल गया शाहगंज से आजमगढ़ की ओर जा रहा एक ओवरलोड डीसीएम ट्रक मेले की सजावट में लगे ट्रस्ट (धातु के खंभे और तंबू आदि) को अपनी चपेट में लेते हुए गिरा दिया और कुछ दूर तक घसीटता चला गया था। किसी तरह रुका था।