रमकंडा: रमकंडा में छठ महापर्व: व्रतियों ने किया खरना पूजन, 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू
लोक आस्था का महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान का रविवार को आज दूसरा दिन छठ व्रतियों ने शाम को खरना पूजन कर अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत की और भगवान भास्कर की आराधना की। परंपरागत छठ गीतों के बीच व्रतियों ने खीर-रोटी ग्रहण किया, इस महापर्व की शुरुआत शनिवार को नहाय-खाय से हुई थी।छठ व्रतियों द्वारा कल सोमवार को 27 अक्टूबर की शाम को अस्ता