फुलवरिया: कोयलादेवा में करंट लगने से बंदर की मौत, पेड़ से कूदते वक़्त हुआ हादसा, ग्रामीणों ने दफनाया
फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयलादेवा गांव में गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे धारा प्रवाहित नंगे तार की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई। करंट इतना जोरदार था की बंदर मूर्छित होकर नीचे गिर गया। यह हादसा गांव के निवासी सुरेन्द्र प्रसाद के घर के सामने हुई। इस घटना के बाद वहां कुछ स्कूली बच्चे और ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। ग्रामीणों ने मृत बंदर के शरीर को दफन कर दिया।