दौसा: 22 लाख 62 हजार का बरसों से बकाया, जिला परिषद करेगी 10 दुकानों की तालाबंदी की कार्रवाई, बिना पूर्व सूचना के होगी तालाबंदी
Dausa, Dausa | Nov 24, 2025 जिला परिषद अपने परिसर में स्थित 10 दुकानों का बकाया किराया जमा नहीं करवाने पर अब बेदखली व तालाबंदी की कार्यवाही करेगी। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि जिला परिषद परिसर में स्थित 10 दुकानों को गत वर्षों से बकाया किराया राशि जमा करवाने के लिए कई भारत नोटिस दिए गए हैं लेकिन तमाम नोटिस और सूचनाओं के भी बकायदारों ने बका