कोडरमा: बाघी टांड़ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा में एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
ग्रुप हैडक्वार्टर हजारीबाग के अंतर्गत 45 झारखंड बटालियन एनसीसी, कोडरमा के कमान अधिकारी कर्नल विजय कुमार (सेना मेडल) के कुशल नेतृत्व में राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा परिसर में चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आठवां दिन सोमवार को 3 बजे अनुशासन, जोश और उत्साह से भरा रहा।