कोटा: कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा दिलाने के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र
Kota, Bilaspur | Nov 22, 2025 कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कोटा क्षेत्र में पीढ़ी दर पीढ़ी वन भूमि में निवासरत एवं खेती करने वाले आदिवासी परिवारों को व्यक्तिगत अथवा सामुदायिक वन अधिकार पट्टा प्रदान करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है।उन्होंने कहा कि कोटा क्षेत्र वनांचल एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है,जहां बैगा,धनुहार सौंता,गोंड,बिंझवार सहित आदिवासी समुदाय के लोग अनेक वर्षो से निवास है