संभल: संभल के केला देवी धाम मंदिर के मंच से BJP नेता राजेश सिंघल ने कहा, अयोध्या जैसे हरिहर मंदिर के लिए एक-एक ईंट उखाड़ लेंगे
संभल के मां केला देवी धाम के मंच से भाजपा पश्चिमी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंगल ने बयान दिया,हरिहर मंदिर को लेकर अयोध्या जैसी कार्रवाई की बात कही। राजेश सिग्नल ने कहा यह केवल केला देवी धाम में पहला कूच है। उन्होंने कहा सरकार और न्यायालय हमारे मंदिर को दिलवाए नहीं तो हम एक-एक ईंट उखाड़ लेंगे।