पटेरा: अनुविभागीय अधिकारी ने पटेरा ब्लॉक के हिंडोरिया सतरिया गांव में गणना प्रपत्र कार्य का जायजा लिया
Patera, Damoh | Nov 17, 2025 SIR प्रक्रिया के अंतर्गत एसडीएम हटा राकेश सिंह मरकाम द्वारा आज सोमवार दोपहर 3 बजे करीब हिंडोरिया,सतरिया गावों में गणना प्रपत्र कार्य का जायजा लिया भाग संख्या 174 सतरिया के कुल 534 मतदाताओं की ऑनलाइन फीडिंग सफलतापूर्वक पूर्ण की जा चुकी है।ग्राम पंचायत सचिव द्वारा केंद्र पर उत्कृष्ट कार्य किया गया हे।